स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन में पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह, मंच से की बड़ी घोषणा

Indore: 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा द्वारा हर जिले में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं.

Must Read- OMG! Oops Moment का शिकार हुई Poonam Pandey, कैमरा के सामने फिसली ड्रेस, देखें वीडियो

इसी कड़ी में विकासखंड स्तर पर हुए कार्यक्रम में कलेक्टर मनीष सिंह भी पहुंचे और कार्यक्रम के उद्घाटन में भाग लिया. यहां पर मंच से संबोधित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस तरह से स्वास्थ्य शिविर लगाना जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ भविष्य में नागरिकों को हेल्थ आईडी कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. इस दौरान मंच पर भाजपा के समस्त नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.