कलेक्टर आशीष सिंह बोले- मेट्रो संबंधी कार्य तेज गति से हो पूरा, अगले 7 दिन में करें दूर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 15, 2024

Indore News : कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि मेट्रो संबंधी कार्यों को गति दी जाए। मेट्रो संबंधी निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण हो उसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियां जल्द से जल्द पूरी हो। सभी अवरोधों को अगले 7 दिन में दूर किया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहां मेट्रो से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में ली।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर गौरव बेनल तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आशीष सिंह ने मेट्रो के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेट्रो स्टेशन, मेट्रो लाईन आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मेट्रो के दूसरे चरण के तहत किए जाने वाले कार्यों और उनमें आ रही बाधाओं की जानकारी भी ली।

उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही प्रक्रियात्मक कार्यवाहियों को पूर्ण करने और अन्य बाधाओं को अगले 7 दिन में दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।