नापतौल और नियमों का उल्लंघन करने पर 17 प्रतिष्ठनों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 1, 2021

इंदौर एक नवम्बर, 2021
उपभोक्ताओं को उचित नापतौल से मिठाईयां और अन्य खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये नापतौल विभाग द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अनियमितताएं पाये जाने पर 17 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उप नियंत्रक नापतौल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठाई कम तोलने के कारण चार प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी तरह पैकेजों पर नियमानुसार घोषणाए न होने पर पांच एवं नाप तौल उपकरण नियमानुसार सत्यापित नहीं होने पर आठ प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।