प्राधिकरण की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने हेतु चलेगा अभियान : IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह

इन्दौर विकास प्राधिकरण में आज अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता में प्राधिकरण की सम्पदा शाखा की विस्तृत समीक्षा सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार एवं उपाध्यक्ष राकेश (गोलू) शुक्ला सहित शाखा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण के लगभग 26000 लीजधारी है। अध्यक्ष श्री चावड़ा ने निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन के संकल्प के परिपालन में इन्दौर विकास प्राधिकरणों की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने हेतु एक अभियान चलाकर इन्हें फ्री-होल्ड किया जावेगा। इस बाबद आपने एक समयसीमा निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिये, इस प्रकार बैठक में दिये गये निर्देश अनुसार दिनांक 01.04.2023 से दिनांक 30.04.2023 तक फ्री-होल्ड के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।

प्राधिकरण की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने हेतु चलेगा अभियान : IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह

प्राधिकरण की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने हेतु चलेगा अभियान : IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह

इसके पश्चात् दिनांक 01.05.2023 से इनका निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र ही अल्प समय में इन प्रकरणों का निराकरण भी सुनिश्चित किया जावेगा। आपने यह भी निर्देश दिये कि लीजधारकों की लीज समाप्ति के पूर्व यथा समय उन्हें एस.एम.एस. द्वारा सूचित किया जायेगा एवं फ्री-होल्ड हेतु पात्र लीजधारकों को प्राधिकरण द्वारा एम.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जावेगी। इस प्रकार लीज धारकों को अपने प्रकरण निराकरण हेतु कोई असुविधा नही होगी।

Also Read : Indore: नगर निगम ने 60 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन की जब्त, 50 हजार का लगाया स्पॉट फाईन

मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि लीज धारक पूर्ण भरे आवेदन, प्राधिकरण की एकल खिड़की पर जमा करा सकेंगे। इस हेतु दिनांक 01.04.2023 से विशेष व्यवस्था की जा रही है। आपने बताया कि अध्यक्षजी के निर्देशों के क्रम में एक ओर जहॉ प्राधिकरण की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने से राजस्व की प्राप्ति होगी, वही लीजधारकों को प्राधिकरण में समय-समय पर आकर अपने विभिन्न कार्यो को करवाने हेतु बार-बार कार्यालय में आना नही पडे़गा।