योग गुरु बने लालवानी, कार्यकर्ताओं को करवाया योग-ध्यान

Shivani Rathore
Published:
योग गुरु बने लालवानी, कार्यकर्ताओं को करवाया योग-ध्यान

– सांसद लालवानी दिखे नए अवतार में
– सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद
– सांसद ने करवाए कई आसन और प्राणायाम

विश्व योग दिवस के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी योग गुरु के अवतार में नज़र आए। सांसद शंकर लालवानी ने विधानसभा क्रमांक 5 के श्रीनगर गार्डन में योग करवाया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व मे योग की अलख जलाई है और कोरोना के कठिन समय में योग की महत्ता पुनः साबित हुई है।

सांसद लालवानी ने सूर्य नमस्कार के साथ-साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम भी करवाए।

इस कार्यक्रम में पूर्व निगम सभापति अजय सिंह नरुका, पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, शैलेन्द्र महाजन, अरविंद उपाध्याय, प्रशांत लड्ढा, अनीश खान आदि मौजूद थे।