Big Action : कुख्यात अपराधी पिन्टू उर्फ अमित के मकान पर चला बुलडोजर

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(mp cm shivraj singh chouhan) के दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिले में शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराधियों के प्रभाव को समाप्त करने की मुहिम पहुंच गई है। कलेक्टर मनीष सिंह(manish singh) और पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुये सांवेर क्षेत्र के जेतपुरा गांव में आदतन अपराधी पिन्टू उर्फ अमित चौहान का तीन हजार वर्ग फीट पर बने मकान को जमींदोज किया गया।Big Action : कुख्यात अपराधी पिन्टू उर्फ अमित के मकान पर चला बुलडोजरयह कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई। ऑपरेशन प्रहार में आदतन अपराधी पिन्टु उर्फ अमित चौहान निवासी जैतपुरा का लगभग 3000 स्क्वेयर फीट पर बने मकान को ध्वस्त किया।

Must Read : बिजली जोन-वितरण केंद्रों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, प्रबंध निदेशक तोमर ने दिए निर्देश

इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण  राकेश गुप्ता, कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण चंद्र शेखर सौलंकी द्वारा दिये गए थे। आरोपी अमित उर्फ पिन्टू चौहान ने गुण्डागर्दी एवं अपने प्रभाव के बल पर शासकीय भूमि जैतपुरा में लगभग 3 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर तार की फेंसिंग कर कब्जा किया एवं अवैध रूप से मकान निर्माण किया था।

Must Read : इंदौर के नाम एक और उपलब्धि, स्मार्ट सिटीज इंडिया वर्ल्ड 2022 में जीते 2 अवार्ड

जिसे आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में सांवेर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, एसडीओपी, एसडीएम,तहसीलदार,थाना प्रभारी सांवेर एवं थाना प्रभारी चंद्रावतीगंज के स्टाफ द्वारा ध्वस्त किया गया। आरोपी पिन्टू के विरूद्ध मारपीट अड़ीबाजी , अवैध वसूली , अवैध हथियार रखने के कई प्रकऱण थाना सांवेर समेत इन्दौर के कई थानों पर दर्ज है।