Indore News : राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, धर्मशाला सहित 23 दुकान सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 22, 2021

इंदौर (Indore News) :आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व वसुली समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल को अधिक से अधिक राजस्व वसुली करने के लिये सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को लक्ष्यानुसार वसुली करने के निर्देश दिये गये थे, साथ ही बकायादारो के विरूद्ध जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये थे।

आयुक्त सुश्री पाल व अपर आयुक्त श्रीमती मित्तल के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बकायादरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, झोन 4 के अंतर्गत भागीरथपुरा स्थित संस्कार गार्डन पर राशि रूपये 159000 बकाया होने से गार्डन को सील करने की कार्यवाही की गई। झोन 17 वार्ड 20 में सहायक राजस्व अधिकारी श्री सीबी सिंह राजपुम व उनकी टीम द्वारा मेथिली ब्राहमण समाज धर्मशाला 419 गौरी नगर इंदौर पर राशि रूपये 503524 बकाया होने पर धर्मशाला को सील करने की कार्यवाही की गई।

Indore News : राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, धर्मशाला सहित 23 दुकान सील

झोन 8 वार्ड 36 पदमश्री मैरिज गार्डन स्वामी रामु बाई पता 7/1 ग्राम निपानिया पर राशि रूपे 230543 संपतिकर बकाया होने से गार्डन केा सील करने की कार्यवाही की गई। राजस्व टीम द्वारा नंदकिशोर नानुराम मकान नंबर 698 यादव नगर पर रूपये 40890 बकाया होने पर जप्तीकुकी की कार्यवाही की गई। झोन 14 वार्ड 82 के अंतर्गत 2342 सुदामा नगर पर रूपये 153710 बकाया होने पर जप्ती कुर्की की कार्यवाही की गई।

राजस्व बकाया होने पर 23 दुकान व 1 कोचिंग संस्थान सील
इसके साथ ही झोन 1 वार्ड 8 के अंतर्गत सहायक राजस्व अधिकारी श्री अतुल रावत व उनकी राजस्व टीम द्वारा भवन स्वामी मोहम्म्द युनुस पिता गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद सफी, मोहम्मन जान, अब्दुल गनी व कल्लु भाई शांति नगर जैन कालोनी छिपा बाखल के पास कुल 5 संपतिकर खातो पर कुल बकाया राशि रूपये 568340, कचरा प्रबंधन शुल्क 45300 होने पर कुल 23 दुकानो को सील कर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी श्री अतुल रावत, बिल कलेक्टर श्री घनश्याम चौहान व अन्य उपस्थित थे।

साथ ही झोन 03 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निकम द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत गणेश कालोनी रामबाग स्थित टाईम टिटोरियल कोचिंग संस्थान पर रूपये 75523 का संपतिकर बकाया होने पर सील करने की कार्यवाही की गई।