इंदौर में बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता के बीच शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख किए बरामद

Deepak Meena
Published:

इंदौर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार रात एफएसटी टीम ने चोइथराम मंडी के पास शराब कारोबारी रमेश चंद राय को रोका और उनकी कार की तलाशी ली।

बता दें कि, जब तलाशी की गई तो कार से 56 लाख रुपये कैश बरामद हुए। रमेश चंद राय ने यह रकम उनके व्यवसाय से होने की बात कही है। इसी तरह, शनिवार रात एसएसटी और पुलिस ने तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में एक कार से 2 लाख रुपये नकद बरामद किए।

आबकारी विभाग की कार्रवाई:

आबकारी विभाग ने भी चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को आबकारी विभाग ने जिले में 39 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 39 केस दर्ज किए गए, 318 लीटर मदिरा, एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया और 1 हजार 85 किग्रा महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री की कीमत 2.80 लाख रुपए है।