प्राधिकरण अधिकारियों ने किया खजराना ब्रिज का निरीक्षण, ब्रिज का काम तीव्र गति से पूर्ण करने के दिए निर्देश

इंदौर। विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन खजराना ब्रिज का आज आईडीए अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने इंजीनियरो के साथ मेजेस्टिक फ्लोरिंग के कार्य को देखा। ब्रिज की लाइफ बढ़ाने के लिए डामरीकरण के साथ यह फ्लोरिंग की जा रही है। अहिरवार ने अधिकारियों को ब्रिज का काम तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। फिलहाल रात और दिन ब्रिज का काम चल रहा हैं।