इंदौर आबकारी विभाग की एक और कार्यवाही, 25 पेटी शराब की जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 22, 2021

इंदौर : कलेक्टर महोदय इंदौर के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के नेतृत्व में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी डा. राजीव द्विवेदी एवं श्री बी.के.वर्मा स. जि. आ अ.के मार्गदर्शन में वृत पलासिया उपनिरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह द्वारा दि. 22.03.21 को महिन्द्रा स्कार्पियो क्र.MP-09-CD-9416 धार जिले से इंदौर लायी जा रही 25 पेटी देशी मसाला मदिरा(225बल्क लीटर) को चंदन चौराहा धार रोड इंदौर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर पकडा।

कार चालक अमनदीप सिंह s/० जसबीर सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी महू गांव थाना किशनगंज जिला इंदौर के विरूद्ध धारा 34(1) क (2) आबकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 125000 रुपये एवं वाहन का मूल्य लगभग 600000 रू. है।

आज की कार्यावाही मे मुख्य आरक्षक चंद्रकांत इंग्ले ,आरक्षक सतेज कोपरगाँवकर, मुकेश रावत , तरुण जाट का उल्लेखनीय योगदान रहा। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री बी. डी. अहरवार का विशेष योगदान रहा।