Indore News : पंचकुईया स्थित वीर बगीची में मंगलवार को अलीजा सरकार का दरबार कापियों से सजाया गया। वहीं वीर अलीजा सरकार को कमल के फूल पर विराजमान कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम वीर बगीची में उमड़ा।
श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर भक्त मंडल ने बताया कि सुबह के सत्र में गादीपति पवनान्द महाराज के सान्निध्य में अलीजा सरकार का अभिषेक-पूजन किया गया। मंगलवार को 5000 हजार कांपियों से सजाया गया वीर अलीजा सरकार का दरबार यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
![5000 हजार कॉपियों से सजा अलीजा सरकार का दरबार, जरूरतमंदों को भेंट की जाएगी कॉपिया 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/06/copy-1.jpg)
वीर बगीची में सजा कापियों का दरबार 10 कारीगरों ने 2 दिन में तैयार किया है। गादीपति पवनान्द महाराज ने बताया कि वीर बगीची में 11 वर्षों से किताबों से अलीजा का दरबार सजाया जाता है और इन्हीं किताबों को जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया जाता है। इस वर्ष 1 हजार पास जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए हैं। भक्त मंडल के सदस्य इन बच्चों के पास पहुंचकर एक बच्चे को पांच कापियों का वितरण करेंगे।
कमल के फूल पर विराजे अलीजा सरकार
वीर बगीची में जहां दरबार को कापियों से सजाया गया था तो वहीं अलीजा सरकार को भी कमल के फूल पर विराजमान कर आकर्षक श्रृंगार किया गया था। जिस भक्त ने भी अलीजा का यह श्रृंगारित रूप देखा वह उसे अपने कैमरे में कैद करता नजर आया। शाम को महाआरती में भी बड़़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।