अपर कलेक्टर का निर्देश, मास्क नहीं लगाने वालों पर करें स्पॉट फाइन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 25, 2021

इंदौर : इंदौर में कोरोना के नवीन परिस्थितियों के मद्देनज़र प्रशासन पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा शहर के विभिन्न ज़ोन में कार्यपालक दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। नियुक्त अधिकारियों द्वारा शहर में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र ने कलेक्टर कार्यालय में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्र ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी लगातार शहर में भ्रमण करते रहें और कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बाजारों में ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे भीड़ वाले क्षेत्रों में सघन भ्रमण करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि चालानी कार्रवाई में कोई गरीब-लाचार व्यक्ति को परेशानी नहीं हो, यदि ऐसे कोई गरीब व्यक्ति दिखें, जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है तो उन्हें मास्क का वितरण भी करें। अर्थदण्ड देने में आना-कानी करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण भी कायम करवाया जाये।