एकेडेमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स: मॉनसून की सुहानी रात में दौड़ने का रोमांच, रैनाथॉन 03 अगस्त को

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2024

इंदौर: शहर की सबसे रोमांचक और अनोखी दौड़, “रैनाथॉन”, एक बार फिर मॉनसून का स्वागत करने जा रही है।एकेडेमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा आयोजित यह वार्षिक नाइट रन इस बार 3 अगस्त, शनिवार को पितृ पर्वत से शुरू होगी।

पिछले वर्षों में मिली सफलता के बाद, दौड़ का आयोजन इस बार फिर पितृ पर्वत से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य रनर्स को दौड़ने के साथ साथ देव स्थान के शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद प्रदान करना है।

एकेडेमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल एवं मार्गदर्शक नीरज याग्निक ने बताया कि बारिश का मौसम और रात का समय इस दौड़ को और भी खास बनाते हैं। यदि मौसम ने साथ दिया तो रनर्स बारिश की बूंदों के बीच दौड़ते हुए प्रकृति के करीब होने का अद्भुत अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही पितृ पर्वत का आध्यात्मिक माहौल इस अनुभव में चार चांद लगा देगा।

रेस डायरेक्टर विजय सोहनी ने बताया कि इस वर्ष सिर्फ 10 किलोमीटर की एक केटेगरी में रैनाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ में भाग लेने वाले सभी रनर्स कोहनुमानजी की प्रतिकृति का सुंदर मैडल, ई- सर्टिफिकेट मिलेगा। रन के बाद सभी रनर्स के लिए स्वादिष्ट डिनर की व्यवस्था रहेगी।

एकेडेमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के सचिव सुमित रावत ने बताया कि यह रैनाथॉन का पाँचवा वर्ष है और पितृ पर्वत से हुई पिछली दौड़ के अनुभव को देखते हुए इस वर्ष भी रूट उसी प्रकार रहेगा। पिछले वर्ष रैनाथॉन में 15 से लेकर 75 वर्ष तक के करीब 1200 रनर्स शामिल हुए थे और इस वर्ष 2000 की उम्मीद है। दौड़ के दौरान रनर्स के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी पर पानी और एनर्जी ड्रिंक्स की व्यवस्था है। प्राथमिक चिकित्सा सहायता लगातार उपलब्ध होगी। टीम का प्रयास रहेगा कि दौड़ के दौरान दो में से एक लेन पर यातायात धीमी गति से, परंतु लगातार चलता रहे। अधिकतम 2000 रजिस्ट्रेशन होने तक ही रनर्स इसमें अपने लिए जगह बना सकेंगे।

दौड़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:
दिनांक: 3 अगस्त, शनिवार
समय: रात्रि 9:30 बजे
स्थान: पितृ पर्वत
दौड़ की दूरी: 10 किलोमीटर
रजिस्ट्रेशन:www.indoremarathon.in/registration/