Indore News : नदी के रूप में पहली बार हुई कान्ह नदी की आरती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2021

इंदौर : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र आज इंदौर पहुंचे । यहां उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन होटल रेडिशन में देखा। इस के बाद श्री मिश्र इंदौर में बदबूदार नाले के रूप में परिवर्तित कान्ह नदी को पुनः स्वच्छ नदी के रूप में लाई गई नदी और इसके आसपास किए गए सौंदर्य करण को देखने कृष्णपुरा क्षेत्र पहुंचे। यहां नगर निगम द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सचिव श्री मिश्र ने कहा कि 4 साल तक लगातार उच्च शिखर पर रहने का इंदौर का जज्बा है।Indore News : नदी के रूप में पहली बार हुई कान्ह नदी की आरतीएक बार ऊपर पहुंचना तो बहुत मुश्किल है उससे भी कहीं मुश्किल है वहां बने रहना। श्री मिश्र ने कहा कि इंदौर की पूरी जनता कृत संकल्पित है यहां पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और पूर्व मेयर श्रीमती मालिनी गौड़ जैसे जज्बे वाले जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जब मनीष सिंह इंदौर से उज्जैन जा रहे थे तब मुझे शक हुआ कि अब इंदौर में स्वच्छता का क्या होगा। लेकिन आशीष सिंह ने इसे आगे बढ़ाया ।Indore News : नदी के रूप में पहली बार हुई कान्ह नदी की आरतीफिर जब आशीष सिंह उज्जैन कलेक्टर बन कर जा रहे थे तब भी ऐसा लगा कि इंदौर का सफाई अभियान कैसे चलेगा। लेकिन प्रतिभा तो उतनी ही ज्यादा प्रतिभावान है। उन्होंने हरीराम पांडे की एक कविता सुना कर कहा कि हिमालय पर एक नया हिमालय गढ़ने की क्षमता होनी चाहिए। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो सपना देखा था इंदौर ने उसे सच कर दिखाया। यहां जनभागीदारी से काफी काम हो रहा है।Indore News : नदी के रूप में पहली बार हुई कान्ह नदी की आरतीसचिव श्री मिश्र ने कहा कि मैंने इंदौर पैटर्न पर अपने घर पर भी होम कंपोस्टिंग की है। उन्होंने कहा कि शहर के 5,500 घरों का सिवरेज डायवर्ट कर उसे ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाना बड़ी चीज है। श्री मिश्र ने सफाई दी कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सचिव के रूप में उनका कोई रोल नहीं होता है।Indore News : नदी के रूप में पहली बार हुई कान्ह नदी की आरती फिर भी उन्होंने बताया कि 28 मार्च तक सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया जाएगा और मई-जून में नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह ,नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं।