प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के आधार सीडिंग, आई.पी.पी.बी. खाते खोलने हेतु कैम्प का आयोजन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 6, 2023

इंदौर। भारतीय डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भारत सरकार की ओर से डाक विभाग में विभिन्न पीओएसबी योजनाये संचालित है। ये सुविधाएं भारत में स्थित 1.57 लाख डाक-घरों के नेटवर्क के माध्यम से प्रदान की जाती है। डाक विभाग द्वारा प्रदत सुविधाएं अब मेनुअल मोड़ से आगे बढ़कर पूर्णतः कोर बैंकिंग मोड में पहुँच गया है। जिसके माध्यम से कहीं भी लेन-देन करना संभव है।

प्रवर अधीक्षक डाकघर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डाक विभाग को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के हितग्राहियों के लिए आई.पी.पी.बी के माध्यम से आधार सीडिंग खाते खोलने का मैंडेट प्राप्त हुआ है एवं इस हेतु इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में 10 फरवरी 2023 तक केम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के समस्त हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके। ऐसे समस्त हितग्राहियों जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा खाता आधार से लिंक नहीं है, वे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कैम्प में उपस्थित होकर निकटतम डाकघर में संपर्क कर अपना आधार सीडेड आई.पी.पी.बी. खाता खुलवा सकते है। इसी तारतम्य में डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही बचत योजनाओं, अन्य योजनाओं को आम जनता की सुविधा हेतु खंडवा डाक संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त डाकघरों में ये सुविधाएं उपलब्ध है।

Also Read : भूकंप से एक बार फिर दहला तुर्की, 7.6 रही तीव्रता, अब तक 1,300 लोगों की मौत

जिसके तहत डाक-घर में विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं जेसे बचत खाता (ब्याज दर-4 प्रतिशत) आवर्ती खाता (ब्याज दर-5.8 प्रतिशत) पीपीफ खाता (ब्याज दर-7.1 प्रतिशत), सुकन्या समृद्धि खाता (ब्याज दर-7.6 प्रतिशत) सीनियर सिटीजन खाता (ब्याज दर-8.0 प्रतिशत), टाइम डिपाजिट (1 वर्ष-6.6 प्रतिशत, 2 वर्ष-6.8 प्रतिशत, 3 वर्ष-6.9 प्रतिशत, 5 वर्ष-7.0 प्रतिशत), राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र इत्यादि खाते खोले जा रहे है। उन्होंने बताया कि, अल्प बचत योजनाओं के अतिरिक्त डाक विभाग द्वारा अन्य योजना जेसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले आई.पी.पी.बी. बैंक द्वारा बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ उक्त खाते से बचत योजनाओं में ऑनलाइन जमा की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में अनूठी पहल की गयी है। जिसके तहत मात्र 399 रुपये सालाना किश्त पर 10 लाख तक का एक्सीडेंटल गार्ड पालिसी आम जनता के लिए लायी गयी है।