Indore News : भू-सर्वेक्षण कराकर नवीन अधिकार अभिलेख होगा तैयार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 29, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भू-सर्वेक्षण कराकर नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जायेगा। जिसमे समस्त खातेदारों के नाम उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किये जायेंगे। ग्रामों के लिये निस्तार पत्रक तथा वाजिब-उल-अर्ज भी तैयार किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी श्री मनीष सिंह ने अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार इंदौर जिले के सभी तहसीलों के सभी गांव के सभी पटवारी हल्कों के गांवों की आबादी का क्षेत्र शामिल किया गया है। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है। उक्त सर्वेक्षण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे तथा सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें। वे भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशों, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध करायें। सभी तहसीलदारों और संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है कि वे डोंडी के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देवें।