आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में एमएसएमई की अपेक्षाओं को लेकर ‘फ्रेंड्स ऑफ एमएसएमई इन पार्लियामेंट’ बैठक आयोजित की गई। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां एमएसएमई सरकार के साथ अपनी मांगों को साझा करती है और सुझाव भी देती है। इस फोरम की यह चौथी बैठक थी और इसका मुख्य विषय लोकसभा चुनाव का का संकल्प पत्र था।
![MSME की अपेक्षाओं को लेकर 'फ्रेंड्स ऑफ एमएसएमई इन पार्लियामेंट' की बैठक आयोजित की](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-54986156.jpeg)
इस फोरम के सदस्य सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि फ्रेंड्स ऑफ एमएसएमई इन पार्लियामेंट एक ऐसा मंच है जहां इंडस्ट्री से जुड़े लोग और सांसद एक जगह पर जुटते हैं और देश में एमएसएमई के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान होता है। सांसद लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से एमएसएमई क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है और यह कृषि के बाद देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है।
![MSME की अपेक्षाओं को लेकर 'फ्रेंड्स ऑफ एमएसएमई इन पार्लियामेंट' की बैठक आयोजित की](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)