सांसद लालवानी की पहल का नतीजा, इंदौर में बनेगा 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर, सर्वे शुरू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 8, 2022

Indore News : इंदौर में 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर(3 layer elevated metro corridor) बनाने की सांसद शंकर लालवानी की पहल पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। देवास नाके से राजीव गांधी चौराहा और इंदौर से महू, पीथमपुर एवं उज्जैन के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। डीएमआरसी के अधिकारियों की टीम सर्वे के लिए इंदौर पहुंच गई है। ये टीम सर्वे में ट्रैफिक एवं अन्य पहलुओं की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौपेंगी।

सांसद लालवानी की पहल का नतीजा, इंदौर में बनेगा 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर, सर्वे शुरू

Read More : EPFO अपने ग्राहकों को दी ये चेतावनी, जल्द से जल्द पूरा करें ये काम

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते हुए शहरों में से एक है और आने वाली 30 साल की ट्रैफिक ज़रुरतों को देखते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर की आवश्यकता है। साथ ही, इंदौर से उज्जैन तथा पीथमपुर की तरफ शहर लगातार बढ़ रहा है इसलिए यातायात की सुगम सुविधाएं आवश्यक है।

Read More : मध्यप्रदेश के दौरे पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, उज्जैन में महाकाल के किए दर्शन 

3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो ब्रिज में नीचे सामान्‍य ट्रेफिक चलाने, उसके ऊपर वाहन और सबसे ऊपर मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है। सर्वे के लिए आए डीएमआरसी के अधिकारियों ने सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की। इस अवसर पर इंदौर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।