बंजर जमीन को हरा-भरा वाले डॉ. गर्ग को 2 लाख का पुरुस्कार

इंदौर (Indore News) : महू-मानपुर रोड पर 25 एकड़ की बंजर पहाड़ी ‘केशर पर्वत’ को हरियाली से साराबोर करने वाले पूर्व प्राचार्य डॉ. एसएल गर्ग को जैव विविधता बोर्ड ने पुरुस्कृत किया है।

Must Read : नई Airlines ने दी दस्तक, फ्लाईबिग ने नए शहरों में बढ़ाए अपने कदम

प्रति वर्ष दिए जाने वाले राज्य स्तर वार्षिक जैव विविधिता पुरस्कार 2021 के लिए डॉ. गर्ग का चयन व्यक्तिगत (अशासकीय) श्रेणी में द्वितीय पुरुस्कार के लिए हुआ है। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 2 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

बंजर जमीन को हरा-भरा वाले डॉ. गर्ग को 2 लाख का पुरुस्कार

Must Read : अलविदा चौकसे जी…आप फिल्मों के इनसाइक्लोपीडिया थे

गौरतलब है कि इस पुरुस्कार के लिए डॉ गर्ग का चयन ‘केशर पर्वत’ पर 30 हजार पौधे रोपने और विभिन्न चुनौतियों के बावजूद बंजर जमीन को सघन वन बनाने में योगदान देने के लिए हुआ है। डॉ. गर्ग का लक्ष्य 50 हजार पौधे रोपने का है, जिस पर कार्य सतत चल रहा है।