सृजन-नई दिशा, नया गगन’’ कार्यक्रम के तहत किया गया 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 3, 2024

इन्दौर। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वलो अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति.पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में, इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर, आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई बस्तियों/मोहल्लों में रहने वाली 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए, उनके बीच जाकर, उनसे जनसंवाद स्थापित कर, विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के माध्यम से सामाजिक जनचेतना लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था उदय के सहयोग से मूसाखेड़ी क्षेत्र के आसपास की बस्तियों/कॉलोनी आदि से कमजोर वर्ग की 120 बालिकाओं के लिए सृजन-नई दिशा, नया गगन’’ कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प, पीटीसी इंदौर में दिनांक 01 जून से संचालित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दिनांक 01.06.24 को पीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, इस अवसर पर अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर श्रीमती प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर श्रीमती अपूर्वा किलेदार, उनि शिवम ठक्कर, संस्था उदय के पदाधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व मूसाखेड़ी के आसपास क्षेत्र की 120 बालिकाएं उपस्थित रही।

उक्त प्रशिक्षण कैम्प की जानकारी देते हुए अति. पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रियंका डुडवे ने बताया कि, इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहें सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में 15 दिन तक लगने वाले इस कैम्प में, बालिकाओं को- महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, पास्को एक्ट, सायबर अपराध, ट्रैफिक अवेयरनेस उनके व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी सहित उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य के लिये विभिन्न विषयों पर पुलिस के अधिकारियों एवं अतिथि विशेषज्ञों द्वारा इनडोर प्रशिक्षण तथा योग व मार्शल आर्ट्स/सेल्फ डिफेंस का आउटडोर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बालिकाएं मानसिक के साथ साथ शारिरिक रूप से मजबूत व सक्षम बन सके।

उक्त प्रशिक्षण कैम्प में प्रतिदिन इनडोर व आउटडोर कोर्स की कक्षाएं लगाई जाएगी।