Indore News: पीथमपुर में SBI के ATM में लूट की कोशिश, लुटेरों ने सुरक्षागार्ड की गला घोंटकर की हत्या

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 21, 2022

ताजा जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Pithampur) के सेक्टर वन थाना के महू नीमच मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर आज शुक्रवार सुबह चार बजे ए़टीएम लूटने की कोशिश की गई। इस दौरान लुटेरों ने एटीएम के गार्ड गजराज सिंह का गला घोंट दिया। जिससे मोके पर ही गार्ड ने दम तोड़ दिया। मृतक ATM गार्ड गजराज सिंह की उम्र 55 वर्ष के करीब बताई जा रही है।Indore News: पीथमपुर में SBI के ATM में लूट की कोशिश, लुटेरों ने सुरक्षागार्ड की गला घोंटकर की हत्या

Also Read-Delhi में पकड़ाई लेडी चीनी जासूस, मजनू का टीला इलाके से किया गिरफ्तार

 पीथमपुर पुलिस को सूचना दीIndore News: पीथमपुर में SBI के ATM में लूट की कोशिश, लुटेरों ने सुरक्षागार्ड की गला घोंटकर की हत्या

जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक मेनेजर चयन रूनीवाल को उनकी बैंक के एटीएम में लूट के प्रयास और गार्ड की हत्या की खबर मिली, जिसके बाद उन्होने स्थानीय पीथमपुर पुलिस को सूचना दी। पीथमपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गार्ड गजराज सिंह की लाश को बरामद किया और घटना का मर्ग कायम करके मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Also Read-CM शिवराज सिंह चौहान आज जाएंगे पुणे, ‘Interactive Session on Investment Opportunity in Madhya Pradesh’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

कटर मशीन लाए थे साथ

जानकारी के अनुसार लुटेरे अपने साथ एक कटर मशीन भी लेकर आए थे, जिसके माध्यम से लुटेरे उक्त स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के ATM को काटना चाहते थे। पीथमपुर पुलिस के द्वारा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जिससे की आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ में सहायता मिल सके।