Indore News: कल से शुरू होगी इंदौर में विलुप्त हो रहे गिद्धों की गणना, वन विभाग ने दी सूचना

Meghraj Chouhan
Published:
Indore News: कल से शुरू होगी इंदौर में विलुप्त हो रहे गिद्धों की गणना, वन विभाग ने दी सूचना

वन विभाग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। वन विभाग अब तेजी से विलुप्त हो रहे गिद्धों को लेकर संरक्षण करने जा रहा है। इंदौर के चारों रेंज में एक साथ गिद्धों की गिनती होगी, जो 16 फरवरी से 18 फरवरी 2024 में रखी गई है। गिद्धों की गिनती इंदौर वन मंडल के अंतर्गत आने वाली चारों रेंज में होगी।

वन विभाग के द्वारा होने वाली गणना के लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए शहर में चरणबद्ध तरीके से कार्यशाला रखी गई है। वन विभाग के द्वारा कुल 6 स्थान चयनित किए गए है। वन विभाग की टीम के साथ पर्यावरणविद् भी रहेंगे दल में शामिल। बता दें कि इंदौर वन मंडल डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में होगी गिद्धों की गणना।

बता दे कि राज्य में 2016 में पहली बार गिद्धों की गिनती हुई थी। उस दौरान प्रदेश में 33 जिलों के 900 से ज्यादा स्थान चयनित किए गए थे। आपको बता दें कि प्रदेशभर में एजिप्सिया, वाइट रम्प्ड, किंग कल्चर, लांग बिल्ड और यूरेशियस और सिलेंडर बिल्ड प्रमुख हैं। इंदौर के वनमंडल में भी ज्यादातर गिद्ध इजिप्सया प्रजाति के पाए जाते हैं।