इंदौर फिर आयोजन करने जा रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 40 देशों से आएंगे भारतीय, इस तारीख से होगा शुरू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 15, 2023

इंदौर। शहर एक बार फिर प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजन करने जा रहे है। जिसमें नगर निगम और इंदौर एनआइआर फोरम ने विदेशों में बसे इंदौरियों को निमंत्रण भेजा है। यह सम्मेलन 17 दिसंबर को नगर निगम और इंदौर एनआइआर फोरम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह सम्मलेन सिर्फ इंदौर में किया जा रहा है। इसमें इंदौर के बाहर विदेश में रहकर देश और इंदौर का नाम रोशन कर रहे लोगों को बुलाया जाएगा। इस सम्मलेन में 40 देशों से लगभग 1000 प्रवासी भारतीयों के शामिल होने का अनुमान है।



इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इंदौर में एनआरआई यानी प्रवासी भारतीयों को 40 से अधिक देशों से बुलाया जाएगा। उनसे इंदौर में हो रहे विकास के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही इस विकास में उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। यह आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आगामी 17 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव विदेश में बसे इन इंदौरियों को विश्राम बाग में पोहा पार्टी भी देंगे। इंदौरी इस दौरान यहां तैयार अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन भी कर पाएंगे।

किन-किन देशों से शामिल होंगे प्रवासी भारतीय?

यूएई, बहरीन, जापान, आयरलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, जर्मनी, स्वीडन के साथ अफ्रीकी देशों में बसें इंदौरी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में उनसे पर्यावरण, शिक्षा, तकनीक और निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।