इंदौर: कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मनाएंगे ईद और राखी

Akanksha
Published on:

इंदौर: राखी और ईद जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए इंदौर के बाजार 6 दिन के लिए पूरी तरह से खोल दिए गए है। इसको देखते हुए रावजी बाजार थाने में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की अध्यक्षता में क्षेत्र की शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ADM अजय देव शर्मा, एसडीएम जूनी इंदौर अंशुल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी रावजी बाजार सविता चौधरी मौजूद रहे।

बैठक में ईद और राखी का त्यौहार कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बनाने की बात कही है। बैठक में कहा गया कि त्यौहार मनाते समय फेस मास्क और सामाजिक दूरी का ख़ास ध्यान रखें। नागरिकों ने ईद के मौके पर सभी 11 मस्जिदों में ईमान और समय से ईद की नमाज अदा करने और नमाज के लिए केवल 5 से 7 व्यक्तियों के उपस्थित रहने की बात कही है।