Indore: 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, डेली कॉलेज का था छात्र, म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम बढ़ाकर लगाई फांसी

Meghraj Chouhan
Published:

आज दोपहर इंदौर से एक चौकानें वाली खबर सामने आयी है। इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाले एक स्टूडेंट नें कल दोपहर को सुसाइड कर लिया। इस घटना को सबसे पहले बच्चे की माँ ने देखा, तो उन्होंने अपने परिचित को कॉल कर बुलाया और बच्चे को फंदे से नीचे उतारा।

इस घटना के बाद उसे काफी देर तक सीपीआर दी गई। मगर, बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं देखी गई। इसके बाद उस करीब शाम करीब 4 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कनाड़िया पुलिस के अनुसार यह पिपल्याहाना स्कीम नंबर 140 की है। स्टूडेंट का नाम फतेह बहादुर (14) है, पिता का नाम रघुनदंन सिंह राजपूत। फतेह बहादुर ने कल दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली। यह डेली कॉलेज में 9वीं कक्षा का छात्र था। बच्चें की माँ ने कहा कि हमारे यहां सबकुछ ठीक था। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसने सुसाइड क्यों किया यह किसी को नहीं मालूम।