अगले कुछ घंटों में राज्य में चलेगी 80 की स्पीड से हवा, ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 12, 2024

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कुछ जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं कुछ जिलों में गर्मी का सितम जारी है। राजधानी भोपाल में शनिवार को तेज आंधी के बाद उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में बारिश और गरज-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि उज्जैन, सागर, शहडोल, छिंदवाड़ा, खंडवा, शिवपुरी, अशोकनगर, बैतूल, बड़वानी, अनूपपुर, राजगढ़, पन्ना, छतरपुर मांडू, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, इंदौर और देवास में रविवार रात से बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल में बिजली के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल जिलों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट:

मौसम विभाग के अनुसार, मैहर, रीवा, सीधी, उत्तरी शहडोल में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं इन जिलों में तेज हवा चलेगी। बड़वानी में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होगी। दक्षिण बैतूल, पेंच, छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मऊगंज, दक्षिण शहडोल, अमरकंटक सिंगरौली, धार, सागर, दमोह, चित्रकूट, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दक्षिणी पन्ना, बालाघाट, मंडला, इंदौर, झाबुआ और जबलपुर जिलों में शाम के समय बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।

इन जिलों के लोगों को सलाह:

तूफान आने पर सुरक्षित जगह पर रहें। पक्के मकानों के बाहर न निकलें। विद्युत उपकरणों से दूर रहें। बिजली गिरने की आशंका होने पर खुले मैदान में न जाएं। नदी-नालों के किनारे न जाएं। तूफान के दौरान आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहें।