इंदौर में अक्टूबर माह में अब तक 45 इंच औसत वर्षा दर्ज, इस इलाके में हुई सबसे ज्यादा बारिश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 10, 2022

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 233.7 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1137.3 मिलीमीटर (पौने 45 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 903.6 मिलीमीटर (साढ़े 35 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।


भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1262.6 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 1036 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1081.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 1302.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 1003.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Also Read: Madhya Pradesh: प्रदेश में पहली बार फास्टैग पार्किंग लागू करने की कदमताल शुरू, फास्टैग के जरिए काटा जाएगा

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 901.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 841.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 839.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 1025.2 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 910.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।