IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 7, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम पल-पल में बदलता हुआ नजर आ रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। पिछले दिनों हुई बे-मौसम बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक होने के साथ ही खंडवा खरगोन बुरहानपुर के रास्ते यह भोपाल प्रवेश कर सकते है। 18 से 20 जून के बीच में मानसून प्रदेश में सक्रिय हो सकता है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में श्योपुरकला, धार, बैतूल, इंदौर, रायसेन, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, रतलाम, दमोह, सिवनी, देवास, भोपाल और मंदसौर में गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई है।

Also Read  – अब आंखों के इशारे पर नाचेगी दुनिया! Apple ला रहा ये ख़ास डिवाइस, जानिए फीचर्स और कीमत

प्रदेश में लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिला है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवात निर्मित हुआ है, जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में 1 सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।