गुना में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक कार पर गिरा, चार की मौत, दो घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 26, 2023

Guna News : मध्यप्रदेश के गुना से सुबह एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई। जिसमें कबाड़ का ट्रक एक जीप पर पलट जाने की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6.30 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सुबह घना कोहरा होने की वजह से ट्रक चालक को सामने से आने वाला वहान नहीं दिखा। लेकिन सामने से गाड़ी आता देख जैसे ही ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया तो अनियंत्रित होकर बगल से जा रही कार पर ट्रक गिर गया। कार में 6 लोग सवार थे।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर से एक परिवार के छह सदस्य कार से लहार भिंड पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। सुबह कोहरा भी घना था। इसी दिशा में कबाड़े का सामान भरा ट्रक भी जा रहा था। अ

भी उनकी कार नेशनल हाइवे-46 पर गुना जिले के कैंट थानाक्षेत्र में आने वाले यूपी ढाबे के समीप पहुंची, तभी संभवतया ट्रक के सामने कोई वाहन आदि आने से ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।