दतिया में भीषण सड़क हादसा! बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, मची चीख पुकार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 24, 2024

दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेतुआपुरा के पास बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 17 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम महुआ से बारात इंदरगढ़ कस्बे में गई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारातियों ने घर लौटने का रास्ता अपनाया। लेकिन नेतुआपुरा गांव के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे से निकाला और उन्हें एंबुलेंस 108 और 100 डायल की मदद से इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दतिया रेफर कर दिया गया है।