police commissioner system के बाद भी नहीं रुक रही गुंडागर्दी- विधायक संजय शुक्ला

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 15, 2021

इंदौर। राज्य सरकार के द्वारा इंदौर शहर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने के बाद पिछले 2 दिनों से रामबली नगर में नशेड़ियों के द्वारा उत्पाद किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत की स्थिति बन गई है।

must read: क्या आपको भी लगता है पैसे कागज के होते हैं? अगर लगता हैं, तो इसे पढ़कर, आपके होश उड़ने वाले हैं।

विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि रामबली नगर में पिछले 2 दिनों से नशे के आदी युवकों के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। इन युवकों के द्वारा नशे में धुत होकर लोगों के घरों पर पत्थर बरसाए जाते हैं । इसके साथ ही आते-आते लोगों को भी पत्थर मारे जाते हैं। इस घटना की सूचना क्षेत्र के रहवासियों द्वारा मुझे दी गई, तो मैंने इस क्षेत्र का दौरा किया।

विधायक शुक्ला ने कहा कि जब मैं क्षेत्र में पहुंचा तो वहां के लोग बुरी तरह से डरे हुए थे। इन लोगों का कहना था कि नशे के आदी लोगों के द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। क्षेत्र के नागरिकों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इस स्थिति पर चिंता जताते हुए विधायक शुक्ला ने तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर संवाद स्थापित किया । उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नागरिकों को तकलीफ देने और डर फैलाने वाले इन नशेड़ी युवाओं पर तत्काल कार्रवाई करें।