मध्य प्रदेश में एक बार फिर मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी बारिश और 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले गुरुवार को अशोकनगर, विदिशा और शिवपुरी सहित कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।
रायसेन में 2.3 इंच, सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में 1.5 इंच और भोपाल में करीब 1.25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं दतिया, शिवपुरी और सागर में भी आधा इंच के आसपास वर्षा हुई। बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा और बालाघाट सहित कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी।
शिवपुरी में अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा) के दो गेट खोल दिए गए, जबकि रायसेन के बारना डैम से चार गेट एक-एक मीटर तक खोलकर करीब 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
मौसम के चार मजबूत सिस्टम ने बढ़ाई बारिश की रफ्तार
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल दो ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से एक मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रही है, जिसके कारण तेज वर्षा हो रही है। अगले चार दिनों तक कुछ क्षेत्रों में अति भारी बारिश के चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य इलाकों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी वर्षा की संभावना है, जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के भीतर इन क्षेत्रों में लगभग 8.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।