MP

Harda Blast: दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 11 की मौत और 200 से अधिक घायल, घटना स्थल पर NDRF की टीम मौजूद

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 7, 2024

कल मध्य प्रदेश के हरदा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग की वजह से करीब 11 मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में फैक्ट्री के आस-पास के कई घरों और मकानों में आग लगने की खबर है। गंभीर घायलों को इंदौर और भोपाल के अस्पतालों में रैफर किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 से अधिक लोग डिस्चार्ज भी हो चुके है। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। सीएम ने इस हादसे को लेकर जांच समिति गठित की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी जिलें के दोनों विधायकों की मदद से सहायता समिति गठित की है।

Harda Blast: दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 11 की मौत और 200 से अधिक घायल, घटना स्थल पर NDRF की टीम मौजूद

भीषण आग के बाद प्रशासन ने तत्काल शहर की एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर जारी रखा है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने वाराणसी से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 35 सदस्यों की टीम को बुलाया गया है। टीम के द्वारा फैक्ट्री के मलबे को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही NDRFकी टीम लगातार मलबे में दबे लोगों को निकाल रही है।

घटना स्थल पर जेसीबी और पोकलेन मशीनों के द्वारा रातभर मलबा हटाया जा रहा है। हादसे के एक दिन के बाद भी पुलिस और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी भी कई लोगों के गुम होने की खबर है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हरदा हादसे का जायजा लेने पहुंचेंगे।