उमरिया : पिकनिक मनाने आए दो सगी बहनों समेत चार की नदी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 27, 2024

उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टिकरी सोन नदी के चकदेही घाट में चार युवकों की लाशें तैरती दिखाई दीं। मृतकों में पंकज पाल, शशांक श्रीवास्तव, पलक और पायल शामिल हैं।


जानकारी के अनुसार, पलक और पायल बहनें थीं। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि चारों लोग पिकनिक मनाने आए थे। नदी में डूबने से चारों की मौत हो गई है। चारों का शव निकाल लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि नहाते समय यह लोग गहरे पानी में चले गए और एक-दूसरे को बचाते हुए इनकी जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सभी लोग पिकनिक मनाने आए हुए थे। संभव है कि नहाते समय गहरे पानी में चले गए हो और फिर एक-दूसरे को बचाते हुए चारों की मौत हो गई हो। पुलिस ने कहा कि आगे हम जांच कर रहे हैं। बहरहाल सभी के शवों को निकाला जा चुका है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सभी शव को सुपूर्द किए जाएंगे।