Bhopal News : खाने में कीड़ा मिलने पर फूड लाइसेंस किया गया निलंबित

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 10, 2023

भोपाल जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में “मिलावट से मुक्ति अभियान” निरंतर जारी है । अभियान अंतर्गत मिलावटी ओर असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, आज MP नगर में DB मॉल स्थित रेस्टोरेंट (Bercos) अलाकृटि के खाने में केचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने मौके पर वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की थी । शिकायत का संज्ञान लेते हुए अभिहित अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, निरीक्षण के दौरान खाद्य अनुज्ञप्ति की शर्तों की व्यापक अवहेलना पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

Bhopal News : खाने में कीड़ा मिलने पर फूड लाइसेंस किया गया निलंबित

वही 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले “Theka Coffe” के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है । विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और कॉफ़ी के सैंपल जप्त किये गए।