उज्जैन: मप्र का पहला ऐसा न्यायालय, जहां जरूरतमंद पक्षकारों को होगा निःशुल्क भोजन का वितरण

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 19, 2022

उज्जैन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से एवं स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से न्यायालय में आने वाले जरूरतमंद व गरीब पक्षकारों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वाणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूखे व्यक्ति को भोजन कराना महान पुण्य का कार्य है। न्यायालय में दिन-प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों से पक्षकारगण आते हैं, जिनमें से कई पक्षकारों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं रहती है। इसी को देखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के प्रयासों से इस पुनीत कार्य को किया गया है।

उज्जैन: मप्र का पहला ऐसा न्यायालय, जहां जरूरतमंद पक्षकारों को होगा निःशुल्क भोजन का वितरण

उन्होंने स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए इस कार्य में सहयोग देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अरविंद जैन के द्वारा बताया गया कि पक्षकारगण न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ‘अन्न एक्सप्रेस’ से प्रतिदिन दोपहर 2 से 2:30 बजे तक भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जो भी पक्षकार भोजन के कूपन प्राप्त करना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय के लिपिक या अपने अधिवक्ता से पर्ची लेकर कूपन प्राप्त कर सकते हैं। भोजन के कूपन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे तक ही प्राप्त किये जा सकते हैं। उज्जैन जिला न्यायालय संभवत मध्य प्रदेश का पहला ऐसा न्यायालय होगा, जहाँ पर प्राधिकरण के प्रयासों से पक्षकारों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाएगा।

Must Read- भाजपा नेता ने की ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आलाकमान ने किया पार्टी से निष्कासित

आज के दिन करीब 50 पक्षकारों को पुड़ी-सब्जी एवं मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम को लेकर अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में जबरदस्त उत्साह था। स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा न्यायालयीन दिवसों में इसे सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर एडवोकेट हरदयाल सिंह ठाकुर एवं राजशेखर शर्मा ने उक्त कार्य हेतु संस्था को अपनी ओर से सहयोग राशि भी प्रदान की और अन्य अधिवक्ता साथियों के द्वारा संस्था का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

उज्जैन: मप्र का पहला ऐसा न्यायालय, जहां जरूरतमंद पक्षकारों को होगा निःशुल्क भोजन का वितरण

इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता, जिला न्यायाधीश सुनील कुमार शोक, संजय राज ठाकुर, कीर्ति कश्यप एवं सीजेएम राजेंद्र सिह सिंगार तथा अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल यादव, राजेश जैन, वीरेंद्र जोशी,  गिरजेश कुमार सनोडिया, शिवांगी श्रीवास्तव, रुचि परते, अंकिता पलास, पूजा वर्मा, सोनाली वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मण्डलोई मंडल अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नितिन जोशी सचिव प्रकाश चौबे, अधिवक्तागण हरदयालसिंह ठाकुर योगेश व्यास द्वारिकाधीश चौधरी, स्वर्णिम भारत मंच के सचिव एवं अधिवक्ता जितेंद्र बैरागी, सदस्य  अभय नरवरिया, मनोज बैरागी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलंटियर्स रेखा व्यास, अजना शुक्ला, कमल परमार, आकाश परमार, दीपमाला सिसोदिया, प्रीति धाणक एवं अन्य तथा एवं काफी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।