कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 12, 2024

भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है, जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में हुए चुनाव के दौरान विधायक अपने बेटे के साथ में वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि, इस मामले में उन पर अब एक्शन लिया गया है।


दरअसल, 7 मई को जब वोटिंग हो रही थी उस समय विधायक आरिफ मसूद और उनका परिवार मतदान केंद्र पहुंचे थे। वोट डालते वक्त उनके साथ उनके नाबालिग बेटे भी साथ दिखाई दिए थे। अब मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले आरिफ मसूद पर FIR दर्ज की गई है।

बता दें कि, उन पर भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में मामला दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य तीन पर भी हरदा सिटी कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। उन पर भी मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में ही एक्शन लिया गया है।

पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के खिलाफ मामला पुलिस कोतवाली हरदा में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार FIR दर्ज की गई है।