डीजल की जगह पानी! सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां रास्ते में हुई बंद, पेट्रोल पंप सील

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 27, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जब ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में शामिल होने रतलाम जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले की गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगीं। 26 जून की रात मुख्यमंत्री का काफिला इंदौर से रतलाम की ओर बढ़ रहा था। इस काफिले में कुल 19 इनोवा कारें शामिल थीं, जो सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत उनके साथ चल रही थीं।

रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री के काफिले की सभी गाड़ियां डोसीगांव के भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर रुकीं और वहां से सभी गाड़ियों में लगभग 20-20 लीटर डीजल भरवाया गया। लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद सभी गाड़ियां एक-एक कर अचानक बंद होने लगीं। स्थिति को देख प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी हड़बड़ा गए और आनन-फानन में गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा कर धक्का देकर हटाया गया।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

मौके पर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य और आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और गाड़ियों के फ्यूल टैंक की जांच शुरू की गई। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि डीजल के साथ लगभग 10 लीटर पानी भी मिला हुआ था, जो गाड़ियों के रुकने का मुख्य कारण था।

सिर्फ काफिला ही नहीं, ट्रक भी हुआ शिकार

इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक ने भी लगभग 200 लीटर डीजल भरवाया था, जो कुछ दूरी तय करने के बाद बंद हो गया। जब मामले की गंभीरता बढ़ी तो भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया गया। उन्होंने प्रारंभिक सफाई देते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से टैंक में पानी घुसने की आशंका है।

देर रात तक चला कार्रवाई का दौर

इस अप्रत्याशित घटना के बाद अधिकारी रात करीब एक बजे तक पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे। तत्काल प्रभाव से खाद्य और आपूर्ति विभाग ने उक्त पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इधर, मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से नई गाड़ियां मंगाई गईं, जिससे वे तय कार्यक्रम में समय पर पहुंच सकें।

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा था प्रशासन

‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में मुख्यमंत्री के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होने वाले थे। जिला प्रशासन इस बड़े आयोजन की तैयारियों में पूरी तरह जुटा था और काफिले की सुरक्षा और संचालन को लेकर पहले से ट्रायल भी किया गया था। घटना के संबंध में नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे, ताकि आगे उचित कार्रवाई की जा सके।