मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को हरसूद में आयोजित वन समितियों और जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया और कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर जिले में “आदर्श वृंदावन गांव” की स्थापना और गांव-गांव में गीता भवन बनाने की योजना की घोषणा की।
सीएम ने बताया कि शुरुआत नगर पालिकाओं से होगी, इसके बाद नगर पंचायतों और अंततः प्रत्येक गांव तक गीता भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां श्रीकृष्ण की गीता के उपदेशों को जनसाधारण तक पहुंचाया जाएगा।

कश्मीर हमले पर CM का सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कश्मीर की शांति कुछ पड़ोसी देशों को बर्दाश्त नहीं हो रही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत की सेना दुश्मनों को कहीं भी खोजकर उनके अपराध का जवाब देगी।
हाट, अस्पताल और सड़क निर्माण का लोकार्पण
सीएम मोहन यादव ने सिंगाजी के चारखेड़ा वन्यजीव पर्यटन क्षेत्र में कैफेटेरिया और मूविंग हट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 100 और 50 बिस्तर वाले दो सिविल अस्पतालों का भी लोकार्पण किया गया। नया हरसूद क्षेत्र में 67.85 किलोमीटर आंतरिक मार्ग के उन्नयन का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना
कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से हरसूद क्षेत्र के 35 गांवों के लिए 468 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना की घोषणा की गई। इसके अलावा 45 करोड़ की एक अतिरिक्त योजना और खिरकिया-हरसूद मार्ग के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, स्थानीय विधायक, महापौर और अन्य कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही।