बुरहानपुर में डायरिया का कहर, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 28, 2024

बुरहानपुर : शहर में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह बीमारी तेजी से फैल रही है और खासकर छोटे बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण बेड कम पड़ गए हैं। एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है। मेडिकल वार्ड में भी यही हाल है।

रविवार को डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई, जिससे लोगों में डर और गुस्सा बढ़ गया है। एक बच्चे को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था, जबकि दूसरे बच्चे की मौत घर पर दवा देने के कुछ घंटों बाद हो गई।

शहर में खराब पेयजल वितरण, लीकेज से नाली का गंदा पानी मिलना और गंदगी को डायरिया के फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस लापरवाही से नाराज होकर रविवार को कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं ने जिला अस्पताल में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने महापौर और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की।