जन्मदिन पर बागेश्वर धाम न आने की अपील पर भी उमड़े लाखों भक्त, खुद धीरेन्द्र शास्त्री ने की थी अपील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 4, 2024

सत्संग के दौरान हुए हादसे ने 122 लोगों की उत्तर प्रदेश के हाथरस में जान ले ली। बागेश्वर धाम में इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री के लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नारायण सकार के सत्संग में उत्तर प्रदेश के हाथरस में जो हादसा हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। दरअसल, इस हादसे में भीड़ की भगदड़ की वजह से 122 लोगों की जान चली गई और कुछ लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के लाखों भक्तों का हुजूम मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में उमड़ पड़ा है।

इस भीड़ को देखते हुए आस – पास के 4 ज़िलों से पुलिस की टीम बुलाई गई। आपको बता दें की आज 4 जुलाई को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन को मनाने के लिए देश के हर कोने से लोगों का हुजूम पहुँच गया। इस भीड़ को नियंत्रण में लेन के लिए आस – पास के 4 ज़िलों से पुलिस की टीम बुलाई गई। ऐसी परिस्तिथि हाथरस हादसे को मद्दे नज़र रखते हुए खुद पंडित धीरेन्द्र शास्त्रीने लोगों से अपील की थी की लोग बागेश्वर धाम ना आएं, लेकिन उनकी ये अपील बेअसर साबित हुई।