The Kerala Story पर मध्यप्रदेश में भी शुरू हुआ विवाद, संस्कृति मंत्रालय ने कांग्रेस को दी ये चेतावनी

mukti_gupta
Published:

The Kerala Story फिल्म को लेकर इन दिनों देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है। ये फिल्म 5 मई यानि आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गयी है। इस के रिलीज के बाद आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में आतंकी साजिश का सच दिखाया गया है।

हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्रालय ने कांग्रेस को चेतावनी जारी करते हुए कहा अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti Bachao Manch) और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करंगे। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कांग्रेसियों की मानसिकता समझ आती है कि, किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई है उनका पर्दाफाश किया गया है। जो लड़कियां आज तक गायब हैं. उनको दिखाया गया है।

Also Read : बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे महासंयोग से इन राशियों की खुलेगी किस्मत, यह लोग होंगे मालामाल

वहीं इससे पहले भी पीएम मोदी ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस फिल्म पर रोक लगान चाहती है जिस बात को सुन आश्चर्य होता है। बता दें, इस फिल्म के टीजर रिलीज़ होने के बाद ही देशभर में इसका विरोश शुरू हो गया था। फिल्म की रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया।