कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, जाति आधारित गणना का विरोध कर रही है भाजपा बोले – रणदीप सुरजेवाला

RishabhNamdev
Published:

इंदौर, 4 अक्टूबर 2023: मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव से पहले जाति आधारित गणना के मुद्दे पर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस गणना का विरोध करने का मकसद वापसी के प्रयास में है।

समाज में समता का स्तंभ
रणदीप सुरजेवाला ने इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया के साथ चर्चा के दौरान कहा कि जाति आधारित गणना समतामूलक समाज के सृजन का स्तंभ है, लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार इसका विरोध कर रही है।

ओबीसी वर्ग के लिए टिकट
मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव में कांग्रेस कितने टिकट ओबीसी वर्ग से चेहरों को देगी, इस पर सवाल पर सुरजेवाला का कहना है कि – ‘हमने पार्टी के संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की है और हम योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट देंगे।’ रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कोई भी पार्टी चुनाव हारना नहीं चाहती है, और वे योग्य उम्मीदवारों को ही चुनेंगे।