आयुक्त द्वारा झोन 03 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 31, 2024

बक्षी बाग क्षेत्र में रहवासियों की चर्चा 


कचरा डोर टू डोर संग्रहण वाहन व अन्य साधन के माध्यम से देने की अपील

अनावश्यक पानी बहने पर नल कनेक्शन काटने की चेतावनी देवे

क्षेत्रीय सीएसआई व एनजीओ को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश 

इंदौर दिनांक 31 मार्च 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर की विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे निरीक्षण के तहत आज झोन क्रमांक 03 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य, जलप्रदाय कार्य एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, सीएसआई, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था में किए जा रहे निरीक्षण के तहत आज झोन क्रमांक 03 के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा लोखंडे पुल, पंतवेध कालोनी, गणेश कालोनी, रामबाग, तिलक पथ, बक्षीबाग, सदर बाजार व अन्य क्षेत्र में सफाई एवं जलप्रदाय कार्य का निरीक्षण किया गया। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा गणेश कालोनी व रामबाग में सफाई कार्य के साथ ही सडक किनारे पडे सी एंड डी वेस्ट को हटाने के साथ ही सडक किनारे पेव्हर ब्लॉक को रिपेयर करने के संबंधित सीएसआई श्री राम लोवंशी को निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा तिलक पथ शासकीय 15 नंबर स्कुल के पीछे रिक्त व बक्षीबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, यहां पर बडी मात्रा में कचरा पडा हुआ था, जिसे ओपन वाहन के माध्यम से कर्मचारी द्वारा भरा जा रहा था, कर्मचारी द्वारा कचरा भरने के दौरान ग्लब्ज नही पहनने पर तुरंत ग्लब्ज उपलब्ध कराते हुए, कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से ग्लब्ज एवं मास्क पहनने के निर्देश दिये गये।  साथ ही बक्षीबाग क्षेत्र व बक्षीबाग शौचालय के आस-पास के क्षेत्र से बडी मात्रा में  कचरा इकटठा पाये जाने पर झोन 03 सीएसआई व एचएमएच एनजीओ के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए, नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये, उन्होन कहा कि यहां पर बडी मात्रा में कचरा डम्प किया जा रहा है, यह आप देखते नही हो, उन्होने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन व अन्य वाहन आने के पश्चात भी यहां पर बडी मात्रा में कचरा फैंका जा रहा है, यह ठीक नही है।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बक्षीबाग क्षेत्र में अधिकारियेा के साथ निरीक्षण करते हुए, रहवासियो से चर्चा की गई, रहवासियों ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन विगत 2 दिनो से नही आ रहा है, साथ ही यहा ंपर चेम्बर ओव्हरफलो होने की शिकायत करने पर आयुक्त द्वारा संबंधित को आवश्यक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही बक्षीबाग क्षेत्र में नर्मदा नल कनेक्शन के माध्यम से बडी मात्रा में पानी अपव्यय होने पर जिनके द्वारा पानी बहाया जा रहा है उनको नल नकेक्शन काटने की चेतावनी देने के कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिये गये।