CM शिवराज की PM मोदी की मुलाकात, GI टैग मिलने से किसानों को हुआ लाभ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2021

इंदौर 30 सितम्बर, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के चिन्नौर चावल को Geographical Indication (GI) Tag मिलने पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के किसानों की ओर से हृदय से अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को न केवल उनका हक मिला है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों की आय के दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश पूरी निष्ठा एवं सामर्थ्य के साथ प्रयासरत है। नि:संदेह, हमारे बालाघाट के चिन्नौर चावल को जी आई टैग मिलने से इस ध्येय की प्राप्ति को और गति मिलेगी।

ALSO READ: सनावद के घूसखोर सब रजिस्टार को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे निश्चय ही किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ मध्यप्रदेश की समृद्धि का पथ प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह जी आई टैग प्रगति यात्रा में शामिल मध्यप्रदेश के किसानों को वैश्विक बाजार प्रदान कर उनके जीवन में एक नया प्रकाश लायेगा।

CM शिवराज की PM मोदी की मुलाकात, GI टैग मिलने से किसानों को हुआ लाभ