बाल-बाल बचे CM मोहन: जनसभा को संबोधित करने के दौरान टूटा मंच, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

Deepak Meena
Published on:

छतरपुर : लोकसभा चुनाव के लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आए दिन प्रदेश का दौरा कर रहे है, इतना ही नहीं इस दौरान वे प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए जनता को सबोधित भी कर रहे हैं, लेकिन रविवार का दिन मुख्यमंत्री डर का क्षण बन गया।

दरअसल, छतरपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान मंच ढह गया, जिससे सीएम गिरने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें समय रहते बचा लिया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी टल गई।

बता दें कि, सीएम मोहन यादव टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार के पक्ष में रोड शो करने छतरपुर पहुंचे थे। शहर के छत्रसाल चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया था।

इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे। जैसे ही सीएम मोहन यादव मंच पर पहुंचे और भाषण देने लगे, तभी मंच अचानक ढह गया। सीएम लड़खड़ाकर गिरने लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत संभाल लिया। सीएम मोहन यादव को किसी तरह की चोट नहीं आई।