अगले 48 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश में मई की शुरुआत से ही बारिश तथा ओलावृष्टि का दौर जारी है। हालांकि आज तेज धूप खिली रही जिस वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानि शनिवार को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने जा रहा है, जो रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा और चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

इस चक्रवात का सीधा प्रभाव मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भी देखने को मिला। आने वाले दो दिनों 7 और 8 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 15 मई तक 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं हालांकि 15 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है।

Also Read : Iron lady शर्मिला चानू ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बोली- मणिपुर में आकर निकाले समस्याओं का उपाय

IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोई मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं होगा। जिस वजह से 8 मई के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम के जिलों के साथ गुना-ग्वालियर में हल्की बारिश के 30 से 40km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की तो आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने की संभावना है। दरअसल जम्मू-कश्मीर की तरफ से एक चक्रवात सक्रीय हुआ है जिसका प्रभाव अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो 15-20 मई तक प्रदेश में हीट वेव और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है।