मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: आज गंगासागर के लिए रवाना होगा हवाई जहाज, 32 बुजुर्ग भरेंगे उड़ान

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से भी तीर्थों की निशुल्क यात्रा करायी जा रही है। बुजुर्गों के किराए, रहने, भोजन, पेयजल, भ्रमण आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके तहत 3 जून को इंदौर से खण्डवा जिले के 32 तीर्थ यात्रियों का जत्था गंगासागर तीर्थ के लिए रवाना होगा।

खण्डवा जिले के चयनित यात्री नियमित विमान सेवा के वायुयान द्वारा इन्दौर एयरपोर्ट से रात्रि 8:20 बजे रवाना होंगे। इस यात्रा के लिये 3 जून को प्रातः 10 बजे पार्वतीबाई धर्मशाला रेल्वे स्टेशन के सामने खण्डवा में तीर्थ यात्रियों को एकत्रित कर इन्दौर एयरपोर्ट के लिये बस द्वारा रवाना किया जायेगा। चयनित यात्रियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने पहचान पत्र के लिये मूल (ओरिजनल) आधारकार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं कोरोना वेक्सीन प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से साथ लायें।