बड़ी खबरः कांग्रेस नेता के घर और दुकान पर आयकर विभाग की छापेमारी, एक दर्जन अधिकारियों ने दी दबिश, कार्रवाई जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 30, 2024

नरसिंहपुर : लोकसभा चुनाव के बीच मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की टीम भी काभी एक्टिव नजर आ रहा है। आए दिन प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है। आज भी नरसिंहपुर जिले में आयकर विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता जिनेश जैन के घर और उनके ‘हीरा ज्वेलर्स’ नामक दुकान पर एक साथ छापेमारी की।

बता दें कि, यह छापेमारी सुबह से ही जारी थी और समाचार लिखे जाने तक भी टीम तलाशी में व्यस्त थी। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि जिनेश जैन ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है और उन्होंने इसे बेनामी तरीके से विभिन्न स्थानों पर जमा कर रखा है।

इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह जिनेश जैन के घर और दुकान पर एक साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान, टीम ने घर और दुकान से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया। यह छापेमारी पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

इस छापेमारी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि, वे इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।