उज्जैन में सट्टे का बड़ा खुलासा! पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, 15 करोड़ बरामद

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सट्टा अड्डे पर छापा मारकर 15 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, इस सट्टा अड्डे का सरगना पीयूष चौपड़ा नाम का व्यक्ति है, जो मुसद्दीपुरा का रहने वाला है। इनके द्वारा टी20 विश्व कप के मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, पीयूष एक बिल्डर के रूप में लोगों की नजरों में था, लेकिन असल में वह बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टे का संचालन करता था। पुलिस को जब इस अवैध कारोबार की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीयूष के ठिकानों पर छापा मारा।

बता दें कि, पुलिस की छापेमारी में 15 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी के अलावा, विदेशी मुद्रा, सोने के बिस्किट, आभूषण, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सट्टेबाजी के अन्य उपकरण बरामद किए गए। पीयूष पिछले लंबे समय से इस अवैध धंधे को चला रहा था। उसका मकान नंबर 17-18, ड्रीम 19 कालोनी में सट्टे का अड्डा बन चुका था। आसपास के लोगों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

पुलिस की कार्रवाई जारी:

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फरार आरोपी पीयूष की तलाश भी जारी है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।